
सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा एवं नेत्र जॉच शिविर संपन्न
सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा एवं नेत्र जॉच शिविर संपन्न
ब्यूरो चीफ//सरगुजा// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा में नेत्र जॉच शिविर आयोजित किया गया जिसमें अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रजत टोप्पो, डॉ अभिजीत जैन के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल की सक्रिय भागीदारी रही।
सेंट्रल जेल अम्बिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा एवं नेत्र जॉच शिविर कार्यक्रम का आयोजन 26 एवं 27 अगस्त 2021 को सहायक अधिकारी मीना सिंह, स्टाफ नर्स भुनेश्वरी देवी द्वारा सहयोग किया गया। महिला कैदियों में 29 महिलाआें के परीक्षण में 7 महिला कैदियों में दूर दृष्टिदोष एवं निकट दृष्टिदोष, 1 महिला में मोतियाबिंद पायी गयी तथा पुरूष कैदियों में 83 पुरूषों के परीक्षण में 72 पुरूष कैदियां में दूर दृष्टिदोष, निकट दृष्टिदोष एवं 1 पुरूष कैदी में मोतियाबिंद पाया गया।
कोविड 19 को ध्यान में रखते हुये डिस्टेंस का पालन कर नेत्र जॉच की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ एवं सहायक जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान, ममता पटेल, हितेन्द्र सिंह ठाकुर एवं डॉ प्रकाश चंद बेक का योगदान रहा।